‘वी वांट जस्टिस, नो सेफ्टी नो ड्यूटी’ से गूंजा बेतिया का जीएमसीएच, IGIMS पटना में इमरजेंसी सेवा भी बंद…

Bihar Doctors Strike: वी वांट जस्टिस, नो सेफ्टी नो ड्यूटी.. के नारे शुक्रवार को बेतिया स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल जीएमसीएच परिसर में गूंजता रहा. वहीं पटना के IGIMS में इमेरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.

By Abhinandan Pandey | August 16, 2024 1:59 PM
an image

Bihar Doctors Strike: वी वांट जस्टिस, नो सेफ्टी नो ड्यूटी.. के नारे शुक्रवार को बेतिया स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल जीएमसीएच परिसर में गूंजता रहा. वहीं पटना के IGIMS में इमेरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीजी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध की आग कैंडल मार्च के बाद गुरुवार की रात बेतिया में धधक उठी.

गुरुवार की देर रात्रि लगभग 10:00 बजे से चिकित्सकों के हड़ताल से जीएमसीएच में चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त हो गई. हड़ताल के क्रम में सबसे पहले इमरजेंसी सेवा को ठप किया गया. हालांकि इस अवधि में किसी तरह का कोई गंभीर मामला अस्पताल की इमरजेंसी में नहीं पहुंचा. वहीं शुक्रवार सुबह होते ही ओपीडी में लोगों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.

ओपीडी काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कर रहे कर्मियों द्वारा पर्ची भी काटी गई. लेकिन जीएमसीएच के पीजी व इंटर्न डॉक्टर्स द्वारा घटना के विरोध के कारण ओपीडी सेवा को भी बंद करना पड़ा. ओपीडी ठप होने के कारण सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मरीजों को वापस लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में JLNMCH के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर, कैंडल मार्च निकाल महिला डॉक्टर से रेप और हत्या पर जताया दुःख…

किसके जिम्मे रही चिकित्सा व्यवस्था?

इस दौरान जीएमसीएच की पूरी चिकित्सा व्यवस्था नर्सिंग ऑफिसरों के जिम्मे रही. अस्पताल के मेल व फीमेल मेडिकल, मेल व फीमेल सर्जिकल, बर्न, आर्थो, शिशु रोग विभाग के वार्डों में रोस्टर के मुताबिक चिकित्सकों ने राउंड लिया. जीएमसीएच में धरने पर बैठे चिकित्सकों ने कहा कि उनकी मांगों में सबसे पहले सुरक्षा की मांग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय के एक स्कूल में कमर भर पानी में खड़ा होकर फहराया गया तिरंगा, प्रिंसिपल बोलीं: 2021 में भी ऐसे हीं बने थे हालात…

IGIMS पटना में इमरजेंसी सेवा बंद…

कोलकाता डॉक्टर रेप व मर्डर कांड के विरुद्ध में न्याय और डॉक्टरों की सुरक्षा के लेकर लगातार हड़ताल चल रहे हैं. बता दें कि डॉक्टरों द्वारा पहले IGIMS पटना के ओपीडी सेवा को बंद की गई थी. अब इमरजेंसी सेवा भी बंद कर दी गई है. जिससे मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जूनियर डॉक्टरों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है. बेली रोड के पास मेन गेट को भी बंद कर दिया गया है.

CBI ने 5 डॉक्टरों को पूछताछ के लिए बुलाया, क्या हिंसा के भी खुलेंगे राज?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version