Bihar Election 2025: बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP,  गठबंधन पर पार्टी ने…

Bihar Election 2025: आम आदमी पार्टी बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. सौरभ भारद्वाज ने गठबंधन के सवाल पर भी जवाब दिया और पार्टी का रुख साफ किया.

By Rani | June 11, 2025 6:05 PM
feature

Bihar Election 2025: बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) भी मैदान में उतरेगी. आप पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. दिल्ली आप के चीफ और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार (11 जून) को इसकी जानकारी दी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि हम अकेले बिहार में चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस पर साधा निशाना

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा, “गुजरात के अंदर पांच सीटों पर उपचुनाव होने तय थे. चार सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार थे. एक सीट पर हमारा उम्मीदवार जीता हुआ था. तो तय ये हुआ था कि जहां पर उनका उम्मीदवार जीता हुआ था, वहां पर वो चुनाव लड़ेंगे. जहां हमारा जीता था वहां हम चुनाव लड़ेंगे. चार सीटों के उपचुनाव हो गए. कांग्रेस ने चुनाव लड़ा. हमने वहां चुनाव नहीं लड़ा. मगर जब पांचवीं सीट का उपचुनाव आया, हमने अपना उम्मीदवार खड़ा किया तो कांग्रेस ने भी वहां पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया. मुझे लगता है कि गठबंधन का धर्म तो ये नहीं था. बाकी जो बड़े नेताओं का फैसला होगा पीएसी में वो हम भी मानेंगे. बिहार के अंदर हम अकेले चुनाव लड़ रहे हैं.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के लोग बीजेपी को भगा सकते हैं- सौरभ भारद्वाज

पूर्व मंत्री ने आगे कहा, “जिस तरह से दिल्ली के अंदर हमारे बिहार के लोगों का रोजगार को खत्म किया जा रहा है और जहां-जहां पर भी उनके छोटे-छोटे घर थे, उनको बुलडोजर से गिराया जा रहा है. कहा जा सकता है कि बिहार के लोगों को बिहार वापस भगाया जा रहा है. अगर भारतीय जनता पार्टी बिहार के लोगों को बिहार वापस भगा सकती है तो बिहार के लोग भारतीय जनता पार्टी को बिहार से भगा सकते हैं.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: जीतनराम मांझी पर अरुण भारती का तंज, कहा- जीतनराम मांझी की बातों की वेल्यू…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version