Bihar election 2025: लालू यादव के पुराने दोस्त ने कसा तंज, कहा- ख्याली पुलाव बनाने का अधिकार सबको है
Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन ने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी की मां या पिता बेटे को सीएम नहीं बना सकते हैं.
By Rani | May 13, 2025 12:36 PM
Bihar election 2025: बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों की बयानबाजी भी तेज हो रही है. पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि अहंकार किसी का नहीं रहता. लोकतंत्र में सिर्फ जनता फैसला लेती है. कोई माता-पिता अपने बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बना सकते. ख्याली पुलाव बनाने और मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने का अधिकार तो सबको है.
लोकतंत्र में फैसला सिर्फ जनता ही करती है: आनंद मोहन
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर कहा कि लोकतंत्र में इस तरह का भाषण नहीं चलता है. लोकतंत्र में फैसला सिर्फ जनता ही करती है ना कि किसी के पिताजी या माताजी करते हैं. उन्होंने कहा, ‘ख्याली पुलाव बनाने का सबको अधिकार है. मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने का भी सबको अधिकार है. उनके पिताजी लालू यादव कहते हैं कि दुनिया की कोई भी ताकत तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकती है. इस बात में पूरी तरह से अहंकार झलकता है.’
जीत के बाद एनडीए में शामिल हो गए थे आनंद मोहन के बेटे टिकट दिया था. उस चुनाव में उनकी जीत भी हुई थी और वे विधायक बने थे. हालांकि बीच कार्यकाल में चेतन आनंद बागी हो गए और वह एनडीए खेमे में शामिल हो गए. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर सांसद बनी हैं.