Home Badi Khabar Bihar Chunav: फारबिसगंज रैली में भाजपा नेताओं ने जंगलराज का जिक्र कर विपक्ष पर साधा निशाना, मुस्लिम मतदाताओं के लिए कही ये बातें…

Bihar Chunav: फारबिसगंज रैली में भाजपा नेताओं ने जंगलराज का जिक्र कर विपक्ष पर साधा निशाना, मुस्लिम मतदाताओं के लिए कही ये बातें…

0
Bihar Chunav: फारबिसगंज रैली में भाजपा नेताओं ने जंगलराज का जिक्र कर विपक्ष पर साधा निशाना, मुस्लिम मतदाताओं के लिए कही ये बातें…

बिहार चुनाव 2020 में फारबिसगंज व नरतगंज के भाजपा प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन फारबिसगंज पहुंचे. जहां शहर के द्विजदेनी मैदान में चुनावी सभा का भी आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केसरी का आपराधिक चरित्र के नहीं है. ये कोई बाहुबली व माफिया नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सिमराहा इंजीनियरिंग कॉलेज व बाजार समिति के जीर्णोंद्धार का श्रेय विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केसरी को जाता है.

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की सभा

बिहार में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि अभी यहां 18 घंटे बिजली मिल रही है. अगले एक वर्ष में 24 घंटे बिजली मिलेगी. अब घर से खेत में बिजली पहुंचेगी. बिहार में सड़क, बिजली का काम हो गया है. अब उद्योग लगाने की बारी है. उन्होंने कहा कोरोना मामले में ट्रंप व ब्रिटेन के पीएम की चर्चा की व लोगों को मास्क लगाने की अपील की. श्री मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में 40 हजार व बिहार में 950 लोगों की मौत हुयी है. महाराष्ट्र के मुकाबले बिहार की अस्पताल उतनी अच्छी नहीं फिर भी मृत्यु दर कम है. बिहार सुविधा से सुसज्जित हो रहा है. प्रवासी मजदूरों के सहयोग की चर्चा की.

जंगल राज वालों को लौट कर नही आने दें-सुशील मोदी

उन्होंने प्रति महिने मुफ्त मिलने वाले पांच किलो अनाज की चर्चा की. उन्होंने कहा कि पीएम ने 2.38 करोड़ महिलाओं के खाते में पैसे भेजें. 85 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया. कोरेंटिन सेंटर में शादी-विवाह जैसी सुविधा दी गयी. हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है. हर पंचायतों में स्कूल खोले गए हैं. उन्होंने कहा नारा लगाने वाले नहीं काम करने वालों को जिताना है. उन्होंने जंगल राज वालों को लौट कर नहीं आने देने की अपील लोगों से की.

Also Read: Bihar News: बिहार के शिक्षक का फर्राटेदार अंग्रेजी कमेंट्री करता वीडियो हुआ वायरल, आकाश चोपड़ा ने भी किया शेयर, देखें वीडियो
शाहनवाज हुसैन ने कहा -मुसलमान के लिए हिंदुस्तान से अच्छा कोई देश नहीं

संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुसलमान के लिए हिंदुस्तान से अच्छा कोई देश नही, हिंदुस्तान हिंदू से अच्छा कोई दोस्त नहीं व मोदी से अच्छा कोई और प्रधानमंत्री नहीं. उन्होंने लोगों से इस चुनाव में अपने परिवार की सुरक्षा के लिए वोट देने की अपील की. यह भी कहा कि आप अपने परिवार की सुरक्षा के लिए भाजपा को वोट दें. उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फारबिसगंज की जनता से लगाव है. वे एक बार फिर फारबिसगंज आ रहें हैं.

सांसद प्रदीप सिंह ने भी एनडीए सरकार की तारीफ की

चुनावी सभा को सांसद प्रदीप सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा एनडीए की तारीफ की नीतीश व नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनायी. मौके पर फारबिसगंज प्रत्याशी विद्यासागर केशरी, नरपतगंज प्रत्याशी जय प्रकाश यादव, जोकीहाट प्रत्याशी रंजीत यादव ने भी संबोधित किया.

Posted by : Thakur Shaktilochan

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version