राजधानी पटना स्थित जदयू कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू के घोषणा पत्र को जारी किया. इस दौरान जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हमारा संकल्प है, युवा शक्ति-बिहार की प्रगति, आर्थिक हल-युवाओं को बल, आरक्षित रोजगार-महिलाओं को अधिकार और सशक्त महिला-सक्षम महिला. वशिष्ठ नारायण सिंह ने हमारी सरकार ने जनता से जो वादा किया है, उसे पूरा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार भी हम घोषणा पत्र के हर वादे को पूरा करेंगे. सात निश्चय-2 को पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा.
जदयू के वरिष्ठ नेता ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी भी दल को झूठी घोषणाएं करने से बचना चाहिए. नीतीश सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस कार्यकाल में हमने सात निश्चय योजना को राज्य के हर गांव तक पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद सत्ता में आते ही हम सात निश्चय-2 पर काम करेंगे. अब तक सूबे में हर घर तक बिजली पहुंच गयी है और अब हर खेत तक पानी पहुंचाने का काम करना है.
जदयू के घोषणा पत्र की मुख्य बातें…
– युवा शक्ति बिहार की प्रगति
– सशक्त महिला, सक्षम महिला
– हर खेत में सिंचाई का पानी
– स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव
– स्वच्छ शहर, विकसित शहर
– सुलभ संपर्कता
– सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा
Also Read: बिहार चुनाव 2020 : औवेसी और कुशवाहा के साथ चुनावी रैलियां करेंगी मायावती, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
Upload By Samir Kumar