लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को बताना चाहिए कि सच क्या है? इडी के आरोप पत्र में न्यायालय के समक्ष ठोस प्रमाण रखे गए, इसलिए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को राजनीतिक बयान देने के बजाय तथ्यपरक जवाब देना चाहिए.

By Anand Shekhar | January 27, 2024 6:45 PM
an image

बिहार में चल रही सियासी हलचल के बीच रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार के खिलाफ समन जारी किया है. जिसके बाद राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में विशेष न्यायालय के संज्ञान लेने और राबड़ी देवी, मीसा यादव सहित 9 आरोपियों को कोर्ट में नौ फरवरी को उपस्थित होने का समन मिलने पर लालू प्रसाद यादव को बताना चाहिए कि सच क्या है?

लालू-तेजस्वी को देने चाहिए तथ्यात्मक बयान : सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि इडी (प्रवर्तन निदेशालय) के आरोप पत्र में न्यायालय के समक्ष ठोस प्रमाण रखे गए हैं, इसलिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव को राजनीतिक बयान देने की जगह तथ्य पूर्ण जवाब देना चाहिए. उन्हें देश की जांच एजेंसियों को बताना ही होगा कि ये अमित कात्याल कौन है, जिसकी कंपनी ने रेलवे में नौकरी पाने वालों की जमीन खरीदी?

तेजस्वी यादव कैसे बने 150 करोड़ के मकान के मालिक?

सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि वे दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कालोनी के 150 करोड़ के मकान डी-1088 के मालिक कैसे बन गये और कौन हैं हृदयानंद चौधरी, जिन्होंने रेलवे के ग्रुप – डी की नौकरी पाने के बदले अपनी कीमती जमीन राबड़ी देवी और हेमा यादव को गिफ्ट कर दी?

कौन हैं अमित कात्याल?

सुशील मोदी ने कहा कि एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक अमित कात्याल की गिरफ्तारी के बाद परिवार पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये वही अमित कात्याल (एके) हैं, जिन्होंने राबड़ी देवी की सरकार के समय बिहटा में शराब की फैक्ट्री लगायी थी और बदले में अपनी कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के सारे शेयर मात्र एक लाख रुपये में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को बेच दिये थे.

Also Read: बिहार में सियासी हलचल के बीच बढ़ी लालू परिवार की मुश्किलें, राउज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया समन

कोर्ट ने लालू परिवार को भेजा समन

बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राबड़ी देवी, उनकी बेटियां मीसा भारती, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया है. इसके साथ ही कोर्ट ने व्यवसायी अमित कात्याल के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया है, जो इस मामले में फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. अदालत ने सभी आरोपी व्यक्तियों की अदालत में उपस्थिति के लिए 9 फरवरी की तारीख तय की है.

Also Read: तेजस्वी यादव की जगह लालू यादव सभी फैसले लेने के लिए अधिकृत, राजद विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version