Bihar Assembly Election 2020: नामांकन के दौरान कलेक्टर ऑफिस के बाहर पुलिस ने किया ‘लाठीचार्ज’
Bihar Assembly Election 2020, News Update: मुजफ्फरपुर में दूसरे फेज का नामांंकन प्रक्रिया जारी है. वहीं नामांकन के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की घटना सामने आई है. दरअसल, नामांकन के दौरान कुछ फरियादी कलेक्टर ऑफिस में दूसरे काम से आए थे
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2020 2:47 PM
Bihar Assembly Election 2020, News Update: मुजफ्फरपुर में दूसरे फेज का नामांंकन प्रक्रिया जारी है. वहीं नामांकन के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की घटना सामने आई है. दरअसल, नामांकन के दौरान कुछ फरियादी कलेक्टर ऑफिस में दूसरे काम से आए थे, जिसे पुलिस अंदर नहीं जाने देना चाहती थी. इसी मामले को लेकर पुलिस और फरियादी के बीच विवाद हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार डीएम ऑफिस में अपना काम कराने आए लोग पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद परिजन भड़क गए और पुलिस से उलझ पड़े. बताया जा रहा है कि फरियादी मुख्य द्वार से जबरदस्ती प्रवेश कर रहे थे, जिससे यह स्थिति बनी. बिहार असेंबली इलेक्शन 2020 लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
नामांकन प्रक्रिया शुरू– वहीं मुजफ्फरपुर जिले के 6 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन जारी है, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन चौंकन्ना है. कलेक्टर ऑफिस के बाहर 144 लागू कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.