बिहार चुनाव 2020 : तेजस्वी का नियोजित शिक्षकों से वादा, सत्ता में आने पर देंगे समान काम के बदले समान वेतन
Tejashwi Yadav Promise to Niyojit Teachers राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद के छोटे बेटे एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सत्ता में आने पर नियोजित शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन की मांग को पूरा करने का वादा किया है. बता दें कि महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने आज राघोपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2020 3:35 PM
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद के छोटे बेटे एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सत्ता में आने पर नियोजित शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन की मांग को पूरा करने का वादा किया है. बता दें कि महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने आज राघोपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
राघोपुर सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए जाने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राघोपुर की जनता ने हमेशा हमलोगों का साथ दिया है. एक बार फिर से राघोपुर की जनता हमें जिताने का काम करेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज नामांकन के दिन एक बार फिर से कहना चाहेंगे कि हम सत्ता में आने के साथ ही पहले कैबिनेट में दस लाख युवकों को रोजगार देंगे जो सरकारी होगा और स्थायी भी होगा.
तेजस्वी यादव ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि बड़े लंबे समय से नियोजित शिक्षकों की समान काम के बदले समान वेतन की उनकी जो मांग रही है, हम वादा करते है कि सरकार में आते ही हम लोग उनकी इस मांग को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी दल संयुक्त प्रेस वार्ता करके हम अपनी सरकार का ब्लूप्रिंट भी सामने रखेंगे.