पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी 19 अक्तूबर को सात विस क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उनकी अधिकतर सभाएं गया व नवादा जिलों में हैं.
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष 19 अक्तूबर को सुबह 10.20 बजे वजीरगंज विस क्षेत्र के भिंडरा मैदान मानपुर, 11.05 बजे, बाराचट्टी विस क्षेत्र के बड़की विहियां मैदान मोहनपुर सभा करेंगे.
11.50 बजे, बोधगया विस क्षेत्र के फतेहपुर स्थित रामसहाय हाइस्कूल मैदान, दोपहर 12.35 बजे, रजौली विस क्षेत्र के सिंचाई विभाग के बगल वाला मैदान सिरदला, अपराह्न 1.20 बजे, अतरी विस क्षेत्र के सिढ़ स्थित मध्य विद्यालय का मैदान में सभा करेंगे.
अपराह्न 2.05 बजे, बेलागंज विस क्षेत्र के बेला पड़ाव मैदान व अपराह्न 2.50 बजे गुरूआ विस क्षेत्र के हाइस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
Posted by Ashish Jha
Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी
Bihar Election: बिहार चुनाव 2025 की तैयारी तेज, अवैध हथियारों से लेकर पोल बायकॉट तक हर मुद्दे पर सख्त निर्देश
लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव