बिहार चुनाव: BJP के फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे पर मचा सियासी घमासान, तेजस्वी समेत इन नेताओं ने उठाये सवाल
बिहार चुनाव 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरूवार को अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. इसमें बिहार की जनता को फ्री में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) देना भी शामिल है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2020 3:23 PM
बिहार चुनाव 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरूवार को अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में भाजपा के कई वादे किये हैं, जिसमें सबसे प्रमुख 19 लाख युवाओं को रोजगार तथा बिहार की जनता को फ्री में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) देना है. भाजपा के इस वादे पर अब राजनीति शुरू हो गई है. आरजेडी ने कहा कि कोरोना का टीका पूरे देश का है, बीजेपी का नहीं.
कोरोना का टीका देश का है, भाजपा का नहीं!
टीका का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है!
बिहारी स्वाभिमानी हैं, चंद पैसों में अपने बच्चों का भविष्य नहीं बेचते!
राजद ने अपने ट्वीट में कहा कि कोरोना का टीका देश का है, भाजपा का नहीं! टीका का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. बिहारी स्वाभिमानी हैं, चंद पैसों में अपने बच्चों का भविष्य नहीं बेचते. वहीं राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने लिखा कि किसी भी लोक-कल्याणकारी राज्य/राष्ट्र में किसी महामारी के वैक्सीन को चुनावी घोषणा में शामिल करना… ज़िन्दगी बचाने के लिए भी चुनावी सौदेबाजी.
आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ़्त लगवाएगी. ऐसी घोषणा उप्र व अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गयी.
ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी.
वहीं बिहार में हुए भाजपा के इस घोषणा पत्र पर उत्तर प्रदेश के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज भाजपा अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ़्त लगवाएगी. उन्होंने भाजपा से सवाल पूछते हुए आगे कहा कि ऐसी घोषणा उप्र व अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गयी?
आपको बता दें कि बिहार के लिए भाजपा ने अपने विजन डाक्यूमेंट में 11 संकल्प किए हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण का वादा भी किया . बिहार के लिए बीजेपी ने अपने विजन डाक्यूमेंट में कहा कि अगर सत्ता में आए तो कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा.