Bihar Election Result 2020: बिहार चुनाव में जीत पर CM नीतीश को मिली खास बधाई, दलाई लामा ने इस तरह से दी शुभकामनाएं
Bihar Election Result 2020: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा बिहार के चुनाव में मिली जीत को लेकर नीतीश कुमार को बधाई दी हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2020 5:58 PM
Bihar Election Result 2020: बिहार के मतदाताओं ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताया और जदयू-भाजपा के साथ एनडीए पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौट आयी. सत्ता में वापसी कर रहे नीतीश कुमार चौथी बार बिहार के सीएम बनने जा रहे हैं. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा बिहार के चुनाव में मिली जीत को लेकर नीतीश कुमार को बधाई दी हैं.
The Dalai Lama writes to Nitish Kumar to congratulate him on the victory of his alliance in Bihar State Assembly Election.
“I pray you will be successful in meeting whatever challenges lie ahead in fulfilling hopes & aspirations of the people of Bihar,” he wrote. (File pic) pic.twitter.com/WWHoGXXsIg
न्यूज एजेंन्सी ANI के अनुसार तिब्बती धर्मगुरु ने पत्र लिख कर सीएम नीतीश को जीत की बधाई दी है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि, “मैं आप के लिए प्रार्थना करता हूं कि बिहार के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में जो भी चुनौतियां हैं, उन्हें पूरा करने में आप सफल होंगे.” बता दें कि बिहार में सत्ता विरोधी लहर और विपक्ष की कड़ी चुनौती को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत प्राप्त की है.
गौरतलब है कि एनडीए में शामिल जदयू,भाजपा, वीआइपी और हम पार्टियों ने 125 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की. जबकि महागठबंधन की झोली में 110 सीटें आयी. 75 सीटें जीत कर राजद सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. जबकि, 74 सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा दूसरे नंबर पर और 43 सीटें जीत कर जदयू तीसरे नंबर की पार्टी बनी. एनडीए को बहुमत मिलने के बाद भाजपा और जदयू नेताओं ने एक बार फिर दोहराया कि नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता होंगे और वे बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे.