पटना. भाजपा के बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव ने लोजपा को लेकर फिर से कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि चिराग पासवान ने इस चुनाव में अपने लिए अलग रास्ता चुन लिया है.
अब उनका एनडीए से कोई लेना-देना नहीं है. इस चुनाव में लोजपा का सूपड़ा साफ हो जायेगा. भूपेंद्र यादव रविवार को मीडिया सेंटर में पत्रकारों से कहा कि बिहार में एनडीए पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी.
बिहार में एनडीए का प्रमुख चेहरा नीतीश कुमार ही हैं. फिर से एनडीए की सरकार दो-तिहाई बहुमत से बनना तय है. उन्होंने चुनाव बाद लोजपा के समर्थन देने की बात पर कहा कि इसकी कोई जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
एक बार लोजपा एनडीए से अलग हो गयी, तो पूरी तरह से अलग हो गयी है. अब फिर से गठबंधन करने या इस तरह के किसी बात का कोई मतलब ही नहीं बनता है.
Posted by Ashish Jha
Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी
Bihar Election: बिहार चुनाव 2025 की तैयारी तेज, अवैध हथियारों से लेकर पोल बायकॉट तक हर मुद्दे पर सख्त निर्देश
लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव