बिहार चुनाव 2020: धर्मेंद्र प्रधान की दो टूक, भाजपा-लोजपा में कोई समझौता नहीं

बिहार चुनाव 2020: एनडीए में भाजपा, जदयू, वीआइपी व हम सिर्फ चार दल ही हैं और इसके सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2020 7:02 AM
an image

पटना. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोजपा को लेकर फिर से स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि भाजपा व लोजपा में कोई अंदरूनी समझौता नहीं है.

लोजपा का एनडीए से कोई लेना-देना नहीं है. इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही स्थिति स्पष्ट कर दी है. इसके बाद अब इसमें किसी संशय की बात नहीं है.

बिहार में एनडीए का चेहरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं और आगे भी रहेंगे. एनडीए में भाजपा, जदयू, वीआइपी व हम सिर्फ चार दल ही हैं और इसके सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ही हैं.

भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज की कांग्रेस आजादी के समय वाली नहीं है.

समाज में तनाव पैदा करना चाहती है. कांग्रेस इन दिनों कभी चीन तो कभी पाक की भाषा बोलती है. उसने सभी मर्यादाओं का उल्लंघन कर दिया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी आजादी के सात दशकों बाद पहले ऐसे पीएम हैं, जिनके विकास की प्राथमिकता में पूर्वी भारत ही हमेशा रहा है.

Posted by Ashish Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version