Bihar election 2020 : कल आयेंगे फडनवीस, नीतीश से भी होगी मुलाकात
पटना. भाजपा के बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी बनाये जाने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस 11 सितंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. चुनाव प्रभारी बनने के बाद उनका यह पहला बिहार दौरा है.
By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2020 6:22 AM
पटना. भाजपा के बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी बनाये जाने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस 11 सितंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. चुनाव प्रभारी बनने के बाद उनका यह पहला बिहार दौरा है. वह 11 सितंबर की सुबह आयेंगे.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर को वह पार्टी के मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे. यह मीडिया सेंटर इस बार चाणक्य होटल में बनाया गया है.
पूरे चुनाव के दौरान मीडिया से संबंधित तमाम गतिविधियों का यहीं जमावड़ा होगा. इसके बाद इसी दिन शाम को उनका मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है. हालांकि, अभी तक इस पर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है. वहीं, 12 सितंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी बिहार आने का कार्यक्रम है.
इसी दिन वह पार्टी के चुनाव रथ को भी रवाना करेंगे. इन आधुनिक रथों का भ्रमण सभी जिलों में होगा. इन पर लगे एलइडी पर पार्टी की सभी घोषणाओं और पीएम के भाषणों के अलावा पिछले एक वर्ष के दौरान किये गये उल्लेखनीय कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी.