पटना : मुंगेर प्रमंडल के छह जिलों मसलन मुंगेर, बेगूसराय, जमुई, खगड़िया, लखीसराय व शेखपुरा के लगभग 21 विस के चुनाव में राजद, जदयू, भाजपा के कांग्रेस, जेएमएम व सीपीआइ की भी उपस्थिति रही है़ वर्ष 2015 के विस चुनाव के दौरान जेएमएम व सीपीआइ को एक भी सीट नहीं मिल पायी थी़ वहीं, इस चुनाव में महागठबंधन ने 21 में से 19 सीटों पर कब्जा कर लिया था. इससे पहले जब वर्ष 2010 के चुनावी परिणाम आये, तो इसमें बीजेपी व जदयू ने 18 सीटों पर कब्जा किया था़
राजद को मिली थी तीन सीट
बेगूसराय जिले के चेरिया बख्तियारपुर, बछवाड़ा, तेघरा, मटिहानी, साहबपुर कमाल, बेगूसराय व बखरी में वर्ष 2015 के विस चुनाव के दौरान राजद को सबसे अधिक तीन सीटें मिली थीं. इसके अलावे जदयू व कांग्रेस को दो-दो सीटों का लाभ हुआ था़ बीजेपी का खाता भी नहीं खुल पाया.
भाजपा को एक सीट मिली
जमुई जिले के तारापुर, शेखपुरा, सिकंदरा, जमुई, झाझा व चकाई में से वर्ष 2015 के चुनाव के दौरान जदयू तारापुर, शेखपुरा व राजद को जमुई व चकाई सीटें मिली थीं. वहीं, बीजेपी को झाझा व कांग्रेस को सिकंदरा की एक सीट पर संतोष करना पड़ा था़ 2010 के चुनाव के दौरान जेएमएम को एक सीट मिली.
जदयू का तीनों सीटों पर कब्जा
खगड़िया जिले के अलौली, खगड़िया, बेलदौर व परबत्ता विस में वर्ष 2015 के चुनाव के दौरान जदयू ने तीन सीटों पर कब्जा कर लिया था़ केवल अलौली की सीट पर राजद ने जीत दर्ज किया था़ वहीं, वर्ष 2010 के विस चुनाव के दौरान भी जदयू ने तीन सीटों पर कब्जा कर लिया था.
लखीसराय सीट भाजपा के खाते में
जिले के सूर्यगढ़ा विस पर राजद व लखीसराय में विस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है़ वर्ष 2015 व 2010 के विस चुनाव के दौरान दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज किया था़
कांग्रेस को मिली बरबीघा
शेखपुरा जिले के शेखपुरा व बरबीघा विस में जदयू को शेखपुरा व कांग्रेस को बरबीघा की सीट पर जीत मिली थी़ जबकि, वर्ष 2010 के चुनाव दौरान दोनों सीटों पर जदयू ने जीत दर्ज किया था़
posted by ashish jha