Bihar Election 2020: जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश से मुलाकात कर सौंपी सीटों की लिस्ट…
पटना़ एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम चरण की बातचीत जारी है. हम पार्टी कितनी सीट पर कहां- कहां चुनाव लड़ेगी, एक अक्तूबर को इसकी घोषणा हो सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर लौटे पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने इसकी जानकारी दी है. चुनाव की घोषणा के बाद यह पहली मुलाकात थी.
By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2020 7:44 AM
पटना़ एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम चरण की बातचीत जारी है. हम पार्टी कितनी सीट पर कहां- कहां चुनाव लड़ेगी, एक अक्तूबर को इसकी घोषणा हो सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर लौटे पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने इसकी जानकारी दी है. चुनाव की घोषणा के बाद यह पहली मुलाकात थी.
16 सीटों की सूची सौंपी
सूत्रों का कहना है कि मांझी ने मुख्यमंत्री को 16 सीटों की सूची सौंप दी है. अब नीतीश कुमार को फैसला लेना है कि वह कितनी सीट देते हैं. हम को उम्मीद है कि कम से कम आठ से दस सीटें मिल ही जायेंगी. हम प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने पूर्व मुख्यमंत्री के हवाले से बताया कि साढ़े चार बजे दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. काफी देर तक चली इस मुलाकात में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नीतीश कुमार के सामने अपनी बात को रखा.
क्षेत्रीय प्रभारियों और प्रकोष्ठ अध्यक्षों के साथ आरसीपी सिंह ने की बैठक
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वे अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को बूथों के मतदाताओं तक पहुंचाएं. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में अनगिनत कार्य हुए हैं. संगठन के सभी साथियों का दायित्व है कि उन कार्यों की चर्चा बूथ स्तर तक और घर-घर जाकर करें. यह बातें उन्होंने क्षेत्रीय संगठन प्रभारियों और सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान रविवार को कहीं. इन बैठकों का आयोजन दो अलग-अलग पालियों में प्रदेश जदयू कार्यालय में किया गया था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.