Bihar Election 2020: बेहद अहम दूसरे चरण के वोटिंग ट्रेंड का मतलब, सबसे ज्यादा सीटों पर मतदान के क्या हैं मायने?
Bihar Chunav 2020: बिहार में दूसरे चरण (Bihar Second Phase Voting) का मतदान संपन्न हो गया है. अब नजरें तीसरे चरण पर टिकी है. 7 नवंबर को तीसरे चरण के मतदान के बाद 10 नवंबर को रिजल्ट निकल जाएंगे. मंगलवार को 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग हुई. इसके साथ ही 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग हुई थी. दो चरणों में बिहार की 243 में से 165 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण में बाकी बची 78 सीटों पर वोटिंग होगी. दोनों चरणों को देखें तो मतदाताओं ने कोरोना के खौफ को धता बता दिया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2020 12:01 PM
Bihar Election 2020: दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अब नजरें तीसरे चरण पर हैं. 7 नवंबर को तीसरे चरण के मतदान के बाद 10 नवंबर को रिजल्ट निकलेंगे. मंगलवार को 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग हुई. इसके साथ ही 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग हुई थी. दो चरणों में बिहार की 243 में 165 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण में बची 78 सीटों पर वोटिंग होगी. दोनों चरणों में वोटर्स ने कोरोना के खौफ को धता बता दिया. Bihar Chunav 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.
पहले चरण को देखें तो इसमें 71 सीटों पर 55.9 फीसदी वोटिंग हुई थी. आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 54.44 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछले चुनाव के वोटिंग ट्रेंड को देखें तो 2015 में पहले चरण की 71 सीटों पर 54.75 वोटिंग हुई थी. 2010 में वोटिंग का प्रतिशत 50.67 था. दूसरे चरण की सीटों पर 2015 में 56.17 प्रतिशत और 2010 में 51.7 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार दोनों चरणों में 55 फीसदी वोटिंग हुई है.
बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरण
वोटिंग ट्रेंड — 2020 — 2015 — 2010
पहला चरण — 55.9 — 54.75 — 50.67
दूसरा चरण — 54.44 — 56.17 — 51.7
2010, 2015 के बाद 2020 का चुनाव
पिछले चुनाव में राजद-जेडीयू-कांग्रेस का गठबंधन था. बीजेपी ने लोजपा, हम के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. 2015 के विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों में से एनडीए को 14 सीटें मिली थी. इसमें बीजेपी को 13 और हम को एक सीट मिली थी. वहीं, महागठबंधन को 53 सीटें (राजद-27, जेडीयू-18 और कांग्रेस-8) मिली थी. दूसरे चरण में महागठबंधन को 70 सीटें (राजद- 33, जेडीयू- 30 और कांग्रेस-7) मिली थी. जबकि, एनडीए को 22 सीटें (बीजेपी-20, लोजपा-2) पर जीत मिली.
इस साल के चुनाव में दूसरे चरण को काफी अहम माना जा रहा है. दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 94 सीटों पर वोटिंग हुई है. इस चरण में सीएम नीतीश कुमार के चार मंत्री मैदान में हैं. खुद नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा नालंदा में दांव पर लगी है. जबकि, महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव राघोपुर सीट और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव हसनपुर से चुनावी मैदान में हैं. बड़ी बात यह है कि दूसरे चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. अब, इंतजार तीसरे चरण की वोटिंग के बाद रिजल्ट डे (10 नवंबर) का है.