Bihar Election 2020: RJD के 10 लाख नौकरियां देने के दावे पर पीएम मोदी का पलटवार, कहा- ये सिर्फ रिश्वत कमाने का जरिया
Bihar Election 2020 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली चुनावी रैलियों को संबोधित किया
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2020 5:22 PM
Bihar Election 2020 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली चुनावी रैलियों को संबोधित किया. चुनावी रण में उतरने के साथ ही पीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने आज सासाराम, गया और उसके बाद आखिर में भागलपुर में रैलियां की. भागलपुर में प्रधानमंत्री ने आरजेडी की तरफ से किए गए सरकारी नौकरी के दावे पर हमला बोला.
बिहार रोज़गार और उद्यमिता का हकदार है। ये कौन सुनिश्चित कर सकता है? वो जो सरकारी नौकरी देने को रिश्वत कमाने का जरिया मानते हैं या वो जो लोग बिहार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बेहतर बनाने और स्किल मैपिंग का काम कर रहे हैं: भागलपुर में पीएम मोदी #BiharElectionspic.twitter.com/cAc7pCy4js
बिहार चुनाव के मद्देनजर राजद पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी की तरफ से किए गए सरकारी नौकरी के दावे को रिश्वत का जरिया करार देते हुए कहा कि बिहार रोज़गार और उद्यमिता का हकदार है. उन्होंने पूछा कि ये कौन सुनिश्चित कर सकता है? वो जो सरकारी नौकरी देने को रिश्वत कमाने का जरिया मानते हैं या वो जो लोग बिहार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बेहतर बनाने और स्किल मैपिंग का काम कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि NDA के विरोध में इन लोगों ने मिलकर जो ‘पिटारा’ बनाया है, जिसे ये लोग महागठबंधन कहते हैं, उसकी रग-रग से बिहार के लोग वाकिफ हैं. पीएम ने आगे कहा कि वो लोग जो नक्सलियों को, हिंसक गतिविधियों को खुली छूट देते रहे, आज वो NDA के विरोध में खड़े हैं. पीएम ने आगे कहा कि आज आप एक नए बिहार को बनते देख रहे हैं. बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है और आज राज्य के हर गरीब के घर में बिजली का कनेक्शन है.