Bihar Election 2020: राहुल गांधी का PM पर तीखा वार, कहा- उन्होंने आप पर नोटबंदी और GST की दो कुल्हाड़ी मारी
Bihar Election 2020: बिहार के चुनावी रण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी उतर चुके हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2020 6:30 PM
Bihar Election 2020: बिहार के चुनावी रण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी उतर चुके हैं. राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार में तीन रैलियां की जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर जम कर निशाना साधा. भागलपुर के चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि PM मोदी ने आप पर दो कुल्हाड़ी मारी-पहली नोटबंदी और दूसरी GST और अब कहते हैं कि हम 19 लाख युवाओं को रोज़गार देंगे. उन्होंने पूछा कि पिछले 7-8 साल से आप क्या कर रहे थे, चुनाव आया तो कह रहे हैं कि 19 लाख युवाओं को रोज़गार मिलेगा.
#WATCH PM मोदी ने आप पर दो कुल्हाड़ी मारी-पहली नोटबंदी और दूसरी GST और अब कहते हैं कि हम 19 लाख युवाओं को रोज़गार देंगे..पिछले 7-8 साल से आप क्या कर रहे थे,पिछले 6 महीने में आपने क्या किया, उसे पहले आपने क्या किया।चुनाव आया तो 19 लाख युवाओं को रोज़गार मिलेगा: राहुल गांधी #Biharpic.twitter.com/bOmc5ZtXAE
बिहार चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी ने अपने रैली में कहा कि PM मोदी जी कहते हैं कि कोरोना को हम 22 दिन में खत्म कर देंगे. कांग्रेस नेता ने तंज भरे लहजे में कहा कि लेकिन कोरोना को कैसे खत्म करेंगे, थाली बजाकर और मोबाइल फोन की लाइट जलाकर.. हम कोरोना को 22 दिन में खत्म कर देंगे. अब 6-7 महीने हो गए कोरोना फैलता जा रहा है लेकिन प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोल रहें.
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के मजदूर अपने मूल राज्य के लिए रवाना हुए और भोजन और पानी के बिना हजारों किलोमीटर चले. क्या पीएम ने आपकी मदद की? क्या उन्होंने घर वापस जाने के लिए बसें, ट्रक, ट्रेन की पेशकश की? पीएम पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने आपको एक दिन भी नहीं दिया और देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी. उन्होंने एक मिनट के लिए भी नहीं सोचा कि बिहार के मजदूरों को पैसा कैसे मिलेगा? उन्हें भोजन और पीने का पानी कैसे मिलेगा ?