Bihar Election 2020: टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए कोरोना संक्रमित सांसद जब पहुंचे कार्यक्रम में, जानें फिर क्या हुआ
Bihar Election 2020, Bhagalpur MP Ajay Kumar Mandal, Corona positive: भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने 30 अक्टूबर को कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिया था. इसी दिन इनका जांच रिपोर्ट आ गयी, जिसमें सांसद कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2020 10:22 AM
Bihar Election 2020, Bhagalpur MP Ajay Kumar Mandal, Corona positive: भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने 30 अक्टूबर को कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिया था. इसी दिन इनका जांच रिपोर्ट आ गयी, जिसमें सांसद कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
कोरोना संक्रमित होने के कारण सांसद को अपने घर में सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहन कर कम से कम 10 दिन तक रहना चाहिए. सांसद ने ऐसा नहीं किया. रविवार को प्रेस वार्ता में सांसद अजय मंडल अपने समर्थकों के साथ पहुंच गये. यहां पूरे कार्यक्रम के दौरान रहे.
इस कार्यक्रम में झारखंड से आये नेता व स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इसके अलावा काफी संख्या में मीडियाकर्मी भी यहां आये थे. हालांकि दावा किया जा रहा है कि सांसद दूसरे एंटीजन जांच में निगेटिव आये थे. इसके बाद आरटीपीसीआर जांच में इनके अंदर मात्र 30 प्रतिशत कोरोना वायरस है. जो दूसरे को संक्रमित नहीं कर सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस दावे की कितनी सच्चाई है.