Bihar Election 2020: नामांकन से परिणाम घोषणा की तिथि तक रहेंगे ऐसे संयोग, पंडित व ज्योतिषचार्यों के चक्कर लगा रहे संभावित उम्मीदवार…

पटना: बिहार विधानसभा के लिए चुनावों की तारीखों का एलान होते ही संभावित उम्मीदवारों की गतिविधि बढ़ गयी है. संभावित उम्मीदवार टिकट का जुगाड़ करने के साथ ही नामांकन को लेकर भी तैयारियों में जुट गये हैं. खास कर नामांकन को लेकर अच्छे मुहूर्त की जानकारी लेने के लिए भावी उम्मीदवार पंडित व ज्योतिषाचार्यों के चक्कर भी लगा रहे हैं. सूबे में तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की शुरुआत एक अक्तूबर से होगी. यह 20 अक्तूबर तक चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2020 9:12 AM
feature

पटना: बिहार विधानसभा के लिए चुनावों की तारीखों का एलान होते ही संभावित उम्मीदवारों की गतिविधि बढ़ गयी है. संभावित उम्मीदवार टिकट का जुगाड़ करने के साथ ही नामांकन को लेकर भी तैयारियों में जुट गये हैं. खास कर नामांकन को लेकर अच्छे मुहूर्त की जानकारी लेने के लिए भावी उम्मीदवार पंडित व ज्योतिषाचार्यों के चक्कर भी लगा रहे हैं. सूबे में तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की शुरुआत एक अक्तूबर से होगी. यह 20 अक्तूबर तक चलेगी.

अभी राज्य में तीन चरणों में चुनाव होने वाले हैं

पंडित डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि पहले चरण में 28 अक्तूबर को वोट डाले जायेंगे. इस दिन प्रात कालीन तुला लग्न एवं मीन राशि है. वहीं, दूसरे चरण में तीन नवंबर को मतदान होगा. इस दिन प्रातः कालीन तुला लग्न एवं वृष राशि है. चंद्रमा के साथ राहु अष्टम भाव में स्थित है. इस समय व्यवस्था में थोड़ी मानसिक परेशानी संभव है. तीसरे चरण का मतदान सात नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी. इस दिन तुला लग्न एवं सिंह राशि की कुंडली है. दो चरणों एवं परिणाम तुला लग्न में होने हैं. तीनों के स्वामी शुक्र हैं. कहा गया है शुक्र सुख अर्थात राजसत्ता में आने एवं सुख के कारक ग्रह शुक्र है.

नामांकन के 20 दिन में 10 शुभ मुहूर्त

पंडित त्रिपाठी ने बताया कि यह पवित्र मास पुरुषोत्तम मास धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही पवित्र माना जाता है. इसके बाद नवरात्रि और दीवाली होगी. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीनों चरणों को मिलाकर एक से 20 अक्तूबर तक उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करेंगे. 20 दिनों में से 10 दिन शुभ हैं. ज्यादातर संभावित उम्मीदवार सर्वार्थ सिद्धि व अमृत योग में नामांकन करना चाह रहे हैं. अच्छे मुहूर्त में नामांकन दाखिल करने से सुखद परिणाम की प्राप्ति होती है.

Also Read: Bihar Election 2020: बिहार के हर सीट पर 11 से 15 उम्मीदवार आजमाते हैं किस्मत, जानें कब कितने रहे हैं उम्मीदवार…
बेहतर योग में होंगे नामांकन

एक, दो, चार व सात अक्तूबर उम्मीदवारों के नामांकन के लिए सही समय है. एक अक्तूबर को आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. यह दिन अत्यंत ही शुभ है. चार अक्तूबर को शिववास, अग्निवास व सर्वार्थ सिद्धि योग है. इस दिन पर्चा दाखिल करना सबसे उत्तम रहेगा. सात अक्तूबर को स्वार्थ सिद्धि योग है. इस दिन प्रत्याशियों को सुबह 11:41 बजे तक नामांकन दाखिल कर लेना चाहिए.

– 10 अक्तूबर को पुष्य योग, स्वार्थ सिद्धि योग व अमृत योग का संयोग बन रहा है. इसमें नामांकन दाखिल करने से विजयी होने की संभावना ज्यादा है

– 12 अक्टूबर को अमृत योग है. इस दिन नामांकन कराना अत्यंत ही लाभदायक होगा. इस योग में पर्चा दाखिल करने से विजयी होने की संभावना ज्यादा है

– 14 अक्तूबर को सिद्धि योग और प्रदोष शिववास, 17 अक्तूबर को स्वार्थ सिद्धि योग

– 19 अक्तूबर को नवरात्र का तीसरा दिन है. इस दिन भी बेहतर योग के साथ प्रत्याशी पर्चा भर सकते हैं

– 20 अक्तूबर को श्री गणेश व्रत, शिववास का काफी सुंदर योग बन रहा है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version