खुद की जाति ‘पॉलिटिशियन’, सभी का धर्म ‘बिहारी’
प्लुरल्स पार्टी की लिस्ट को देखें तो इसमें हर वर्ग को प्रत्याशी बनाया गया है. लिस्ट में वकील, मैजेनमेंट प्रोफेशनल, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षाविद् से लेकर किसान और सामाजिक कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है. खास बात यह है कि लिस्ट में पुष्पम प्रिया चौधरी ने खुद की जाति ‘पॉलिटिशियन’ रखी है. जबकि, सभी प्रत्याशियों के धर्म को ‘बिहारी’ बताया है. अन्य उम्मीदवारों के नामों पर भी फैसला हो रहा है.
खास अंदाज में चुनाव प्रचार के लिए मशहूर पुष्पम प्रिया
खास बात है कि लंदन रिटर्न पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार चुनाव के पहले प्लुरल्स पार्टी का गठन किया था. वो बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाने के दावे करती हैं. हालांकि, अभी तक पार्टी को दावे के मुताबिक 50 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों का साथ नहीं मिला है. अपने खास अंदाज में चुनाव में प्रचार के लिए मशहूर पुष्पम प्रिया चौधरी की तस्वीर और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.