पटना : दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सरकारी आवास महागठबंधन की राजनीति का वार रूम बन गया है. घटक दलों के साथ राजद की अनौपचारिक सहमति हाे चुकी है. औपचारिक घोषणा 48 घंटे के अंदर होने का पुख्ता अनुमान है.
महागठबंधन के समन्वयक राजद सुप्रीमो की औपचारिक सहमति बाकी है. हालांकि, राजद ने उन प्रत्याशियों को सेल फोन से चुनाव लड़ने की हरी झंडी देनी शुरू कर दी है. सोमवार-मंगलवार सभी घटक दलों के साथ औपचारिक मीटिंग खत्म हो चुकी है.
दस सर्कुलर रोड पर पंद्रह दिनों से लगा प्रत्याशियों का जमघट खत्म हो गया. मंगलवार को आवास के बाहर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. इस बीच महागठबंधन के सभी दलों के बीच सहमति करीब-करीब हो चुकी है. सीट समीकरण फिक्स हो चुके हैं.
पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राजद 150 सीटों तक चुनाव लड़ सकता है. वह अपने कोटे से झामुमो को दो सीट दे सकता है. समाजवादी पार्टी के मना करने के बाद उसके लिए विशेष कोटे की सीटें राजद अपने पास ही रखेगा.
शेष सीटों में से 58 सीटें कांग्रेस को दी जानी हैं. दो सीटों पर अभी कममकश चल रही है. करीब 25 सीटें वाम दलों को दिया जाना प्रस्तावित हुआ है. हालांकि, सबसे अधिक सीटें माले को दी जायेंगी. शेष सीटों पर वीआइपी जोर आजमायेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस समीकरण में कोई खास बदलाव होना बहुत कठिन है.
महागठबंधन दलों के घटक दल अब अलग से कोई घोषणा नहीं करेंगे. संभवत: प्रत्याशियों की घोषणा महागठबंधन एक साथ कर सकता है. फिलहाल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक दो दिनों में रांची जा सकते हैं. यहां वे न केवल राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात करेंगे. बल्कि, वे झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख से भी मुलाकात करेंगे.
posted by ashish jha
Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी
Bihar Election: बिहार चुनाव 2025 की तैयारी तेज, अवैध हथियारों से लेकर पोल बायकॉट तक हर मुद्दे पर सख्त निर्देश
लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव