Bihar Election 2020: एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर भूपेंद्र से मिले आरसीपी व ललन, जल्द ही होगा फैसला…
पटना: विधानसभा चुनाव की किसी भी दिन घोषणा हो सकती है. इसके पहले एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज हो गयी है. बुधवार को भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से जदयू के आरसीपी सिंह व राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुलाकात की. हालांकि, तीनों के बीच बातचीत का अाधिकारिक ब्याेरा नहीं मिल पाया, लेकिन सूत्र बताते हैं कि जदयू ने भाजपा को लोजपा को लेकर रुख तय करने को कहा है.
By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2020 7:32 AM
पटना: विधानसभा चुनाव की किसी भी दिन घोषणा हो सकती है. इसके पहले एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज हो गयी है. बुधवार को भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से जदयू के आरसीपी सिंह व राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुलाकात की. हालांकि, तीनों के बीच बातचीत का अाधिकारिक ब्याेरा नहीं मिल पाया, लेकिन सूत्र बताते हैं कि जदयू ने भाजपा को लोजपा को लेकर रुख तय करने को कहा है.
सूत्र बताते हैं कि जल्द ही सीट शेयरिंग का मामला सुलझ जायेगा. इसके बाद उम्मीदवार तय किये जायेंगे. माना जा रहा है एनडीए में जदयू बड़ी पार्टी होगी. लोजपा पर भाजपा के रुख के बाद ही सीट शेयरिंग का अंतिम निर्णय हो पायेगा.
जदयू की ओर से कहा गया कि 2010 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के दो ही घटक थे. एक जदयू जिसे 141 सीटें मिली थीं और दूसरा भाजपा जिसके हिस्से बाकी 102 सीटें आयी थीं. इस बार लोजपा भी शामिल है. इस पर पहले दोनों दलों को आपसी सहमति बना लेनी चाहिए.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.