सीट शेयरिंग पर भी आरंभिक बातचीत हुई
उन्होंने कहा कि बातचीत में भाजपा-जदयू के खिलाफ चुनावी रणनीति तय करने से लेकर सीट शेयरिंग पर भी आरंभिक बातचीत हुई है. विगत दिनों भाकपा-माले के नेताओं ने भाकपा, माकपा, राजद व कांग्रेस के नेताओं से बातचीत की है और चुनाव संबंधी विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की है. अन्य दल भी लगातार एक दूसरे के संपर्क में हैं और बातचीत की प्रक्रिया चल रही है.
Also Read: Bihar Chunav: जब राजद ने सरकार बनाने कांग्रेस के जीते 23 विधायकों में 21 को बनाया था मंत्री, सदानंद सिंह बने थे विधानसभा अध्यक्ष…
भाजपा-जदयू के खिलाफ हर स्तर पर विक्षोभ का आरोप
धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा-जदयू के खिलाफ हर स्तर पर विक्षोभ है, इसलिए ये दल वर्चुअल तरीके से चुनाव करवाकर चुनाव को हड़प लेने की कोशिश कर रही हैं. विपक्ष की पार्टियां उनके इस मंसूबे को बखूबी समझती हैं, इसलिए हम लगातार बैलेट से चुनाव करवाने तथा कोविड के संक्रमण को कम करने के लिए 250 वोटरों पर बूथ का गठन करने की मांग कर रहे हैं. पोस्टल बैलेट का हम विरोध कर रहे हैं, क्योंकि व्यापक पैमाने धांधली की आशंका है. इसलिए हम हर तरह से भाजपा-जदयू गठबंधन को सबक सिखाने की तैयारी कर रहे हैं.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya