दिल्ली में बिहार पर ‘विचार’
दरअसल, बिहार में 28 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 71 सीटों पर वोटिंग होनी है. सत्ताधारी एनडीए जीत के इरादे से चुनावी मैदान में जा रही है. हालांकि, सीट बंटवारे को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर करीब-करीब अंतिम मुहर लग गई है. 30 सितंबर से पहले तक सीटों के साथ उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो सकता है. कैंडिडेट और विधानसभा की स्थिति का आंकलन करके अंतिम निर्णय किया जाएगा.
किस पार्टी को कितनी सीटें?
सूत्रों के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारा करीब-करीब फाइनल हो गया है. इस बार जेडीयू के 103 और बीजेपी के 101 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. बाकी सीटें सहयोगी दलों को ऑफर की जा सकती है. यह भी सामने आया है कि 2015 के चुनाव परिणाम को लेकर एनडीए के सहयोगी दलों में पेंच फंसा है. जबकि, 2010 के फॉर्मूले पर 2020 के चुनाव में सीट बंटवारा किया गया है. सभी दलों को ‘बराबर हिस्सेदारी और समान जिम्मेदारी’ दिए जाने की बातें सामने आई है.
और, एलजेपी से बात पक्की?
ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि एनडीए में एलजेपी के लिए खास प्लान बनाया गया है. दिल्ली में बीजेपी और एलजेपी के बड़े नेताओं के बीच बैठक के बाद स्थिति साफ होती दिख रही है. माना जा रहा है कि एलजेपी को 30 सीटों का ऑफर मिला है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर धुंधली नजर आ रही थी. लेकिन, एनडीए के बड़े नेताओं के बीच जारी कई दौर की बैठक के बाद स्थिति साफ होने की उम्मीद दिखती जा रही है. अब, इंतजार सीट शेयरिंग के औपचारिक ऐलान का हो रहा है.
Posted : Abhishek