Bihar Election 2020: दूसरे चरण में पटना की इन सीटों पर कड़ा मुकाबला, किस सीट पर क्या हैं समीकरण?

Bihar Assembly Election 2020: Patna Seats Tally: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के दूसरे चरण में 94 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान है. इसमें पटना की नौ सीटें- बख्तियारपुर, (Bakhtiyarpur) दीघा, (Digha) बांकीपुर, (Bankipur) कुम्हरार, (Kumharar) पटना साहिब, (Patna Sahib) फतुहा, (Fatuah) दानापुर, (Danapur) मनेर (Maner) और फुलवारी (Phulwari Sharif) भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2020 3:04 PM
an image

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान है. इसमें पटना की नौ सीटें- बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी भी शामिल हैं. कोरोना संकट के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए तमाम जरूरी तैयारियां की गई है. मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होनी है. यहां देखिए हर खास डिटेल. Bihar Election 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version