अमेरिका छोड़िए बिहार चुनाव में भी गूंजा डोनाल्ड ट्रंप का नाम, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दावा तो देखिए

Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव (Bihar Chunav) में गुरुवार को तीसरे और अंतिम चरण के प्रचार का आखिरी दिन रहा. इस दिन सभी दलों के दिग्गज नेताओं ने प्रचार किया. विरोधी पार्टियों पर हमले किए. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमेरिकी चुनाव (US Election) का जिक्र किया. कोरोना संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार पासिंग मार्क्स भी दे डाले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2020 5:06 PM
feature

Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में गुरुवार को तीसरे और अंतिम चरण के प्रचार का आखिरी दिन रहा. इस दिन सभी दलों के दिग्गज नेताओं ने प्रचार किया. विरोधी पार्टियों पर हमले किए. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमेरिकी चुनाव का जिक्र किया. कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार को पासिंग मार्क्स भी दे डाले.

मोदी सरकार ने कोरोना संकट से निपटा

दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ ही महागठबंधन पर खूब हमले किए. जेपी नड्डा ने कहा अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप पर कोरोना संकट से सही से नहीं निपटने के आरोप लग रहे हैं. जबकि, भारत में पीएम मोदी ने देरी नहीं करके 130 करोड़ भारतीयों की जान बचाई.


Also Read: बिहार चुनाव 2020 : यह मेरा आखिरी चुनाव है, सीएम नीतीश ने चुनावी रैली में कहा
आखिरी चरण में 78 सीटों पर मतदान…

तीन चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव का आखिरी फेज 7 नवंबर को है. आखिरी चरण में 7 नवंबर को 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इसको लेकर गुरुवार को प्रचार का आखिरी दिन रहा. आखिरी दिन एनडीए के तमाम दिग्गज नेताओं ने प्रचार किया. वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दरभंगा की चुनावी सभा में कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार की खूब तारीफ की.

Posted : Abhishek.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version