Bihar Election News 2020 : राधामोहन व मंत्री मंगल पांडेय की सभा मुजफ्फरपुर में आज, कल पप्पू यादव भागलपुर को करेंगे संबोधित
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Radha Mohan, Mangal Pandey, Pappu Yadav, Rally : मुजफ्फरपुर : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद राधामोहन सिंह व सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सोमवार को शहर में आयेंगे. औराइ के प्रत्याशी रामसूरत राय के नामांकन के बाद गरहां में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 10:42 AM
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Radha Mohan, Mangal Pandey, Pappu Yadav, Rally : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद राधामोहन सिंह व सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सोमवार को शहर में आयेंगे. औराइ के प्रत्याशी रामसूरत राय के नामांकन के बाद गरहां में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
यह जानकारी जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार ने दी. इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसद अजय निषाद से विस चुनाव को लेकर जिले के सभी 11 विस के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सांसद को सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरे जोर-शोर से काम करने का आदेश दिया.
भागलपुर : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की सभा 20 अक्तूबर को 10 बजे कहलगांव स्थित शारदा पाठशाला मैदान में होगी. उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष नीरज कुमार ने दी.