बिहार विधानसभा चुनाव 2020: भाजपा 10-11 को जारी को जारी कर सकती है घोषणापत्र, मिस कॉल के माध्यम से ढाई लाख लोगों ने दिए हैं ये सुझाव

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Bihar Election Manifesto, BJP: विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अपना घोषणा-पत्र 10-11 अक्तूबर तक जारी कर सकती है. इसकी तैयारी के लिए कृषि मंत्री प्रेम कुमार की अगुआई में गठित घोषणापत्र समिति इसे अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. इस बार आम लोगों से भी बड़ी संख्या में सुझाव लिये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2020 2:03 PM
feature

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Bihar Election Manifesto, BJP: विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अपना घोषणा-पत्र 10-11 अक्तूबर तक जारी कर सकती है. इसकी तैयारी के लिए कृषि मंत्री प्रेम कुमार की अगुआई में गठित घोषणापत्र समिति इसे अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. इस बार आम लोगों से भी बड़ी संख्या में सुझाव लिये जा रहे हैं. अब तक मिस कॉल के माध्यम से सुझाव देने की सुविधा के तहत करीब ढाई लाख लोगों ने कई तरह के सुझाव दिये हैं.

इसके अलावा राज्यभर की विभिन्न पंचायतों में घूम रहे 120 प्रचार रथों में रखी सुझाव-पेटी में लिखित सुझाव देने के माध्यम से करीब 60 हजार सुझाव आये हैं. इन सभी सुझावों को छांटकर समेकित रूप से घोषणापत्र के विषयों में समाहित किया जा रहा है. इसके आधार पर ही कई सुझाव भी इसमें शामिल किये गये हैं.

Also Read: Congress Virtual Rally LIVE: देश में भय और भ्रम की चल रही है सरकार, बिहार की पहली रैली में बोलीं सोनिया गांधी

इसकी शुरुआती ड्राफ्ट एक-दो दिनों में तैयार करके प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री समेत अन्य सभी आला नेताओं को अंतिम रूप से पढ़ने के लिए दिया जायेगा. इसके बाद इसमें उचित संशोधन करने के बाद इसे प्रिंट करके जारी कर दिया जायेगा.

लोगों ने जो सुझाव दिये, वो पढ़ें 

प्राप्त सूचना के अनुसार, लोगों ने जो सुझाव दिये हैं. उसमें किसान, बाढ़ से लेकर छात्रों तक की समस्याएं शामिल हैं. लोगों की मांग है कि इनकी समस्या का समाधान निकालने के लिए भी भाजपा सरकार को ठोस उपाये करने चाहिए.

उत्तर बिहार के लोगों ने बाढ़ की समस्या का ठोस निदान निकालने के लिए खासतौर से पहल करने के लिए कहा है. इसके अलावा किसानों ने कृषि में व्यापक सुधार के अलावा छात्रों ने कोरोना काल के दौरान उम्र सीमा में छूट देने की मांग की है. शहरों की प्लानिंग के लिए भी ठोस कदम उठाने की मांग की गयी है.

घोषणापत्र कमेटी के सह-प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि इसे अंतिम रूप देने की कवायद तेजी से चल रही है. जल्द ही भाजपा का यह विजन डॉक्यूमेंट लोगों के सामने होगा. इसमें एनडीए की आगामी पांच साल की पूरी कार्ययोजना होगी. यह बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा, जिसे पार्टी प्रस्तुत करेगी, ताकि आम लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके.

Also Read: Bihar vidhan sabha chunav 2020 : महागठबंधन में सीट बंटवारा फाइनल ! RJD, CONGRESS और लेफ्ट कितनी सीट पर लड़ेंगी चुनाव

Posted By: Utpal kant

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version