Bihar election 2020 : बिहार मेंं पहले चरण की चुनाव की नोटिफिकेशन आज जारी किया जाएगा. वहीं राजनीतिक दलों के बीच सीट शेयरिंग का विवाद अभी तक नहीं सुलझा है. इसी बीच खबर है कि कांग्रेस ने सीटों को लेकर स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक कर रही है. माना जा रहा है कि महागठबंधन मेंं आज सीट शेयरिंग का विवाद सुलझ जाएगा.
स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने ट्वीट कर बताया कि बिहार चुनाव को लेकर आज स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में सभी नेता मौजूद हैं. यह बैठक शक्ति सिंह गोहिल की अध्यक्ष्ता में हो रही है. बैठक में अविनाश पांडे, अजय कपूर, मदन मोहन झा, सदानंद सिंह मौजूद है. बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के चयन पर इस बैठक में मंथन हो रहा है.
71 सीटों के लिए नोटिफिकेशन- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. जबकि, चुनाव में गठबंधन के आसरे जीत के दावे के साथ उतरी पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. एनडीए में लोजपा को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है.
राजद करेगी उम्मीदवारों की घोषणा- राजद पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा अब कभी भी कर सकता है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के हस्ताक्षर उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह आवंटन प्रपत्र पर हो चुके हैं. राजद के राष्ट्रीय पदाधिकारी व विधायक भोला यादव पटना लौट आये हैं. इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने न केवल प्रत्याशियों की सूची को हरी झंडी दी है, बल्कि सीट साझेदारी को लेकर फार्मूला भी तय किया है
Also Read: Bihar Election 2020 : बूथ तक जाने के लिए रोड नहीं, कैसे करेंगे वोट? ग्रामीणों की नाराजगी के बाद हरकत में प्रशासन
Posted by : Avinish Kumar Mishra