Bihar Election Update : इस विधानसभा सीट पर महागठबंधन में रार, कांग्रेस के खिलाफ RJD के नेताओं ने किया बगावत !
Bihar vidhan sabha election, rjd and congress : कांग्रेस कोटा में पारु विधान सभा के चले जाने से स्थानीय राजद नेताओं में भारी नाराजगी है, जिसके बाद पूर्व प्रत्याशी शंकर यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं की सम्मेलन बुलाई गई है. बैठक के बाद चुनाव लड़ने पर फैसला किया जाएगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2020 2:28 PM
Bihar Election News : कांग्रेस कोटा में पारु विधान सभा के चले जाने से स्थानीय राजद नेताओं में भारी नाराजगी है, जिसके बाद पूर्व प्रत्याशी शंकर यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं की सम्मेलन बुलाई गई है. बैठक के बाद चुनाव लड़ने पर फैसला किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि पारु विधानसभा कांग्रेस के खाते में चली गई है, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर विरोध शुरू हो गया है. वहीं पूर्व प्रत्याशी शंकर यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. बता दें कि पारु विधानसभा सीट बीजेपी के कब्जे में है.
तीन बार से बीजेपी की जीत– बता दें कि पारु सीट पर तीन बार सए बीजेपी जीत रही है. वहीं राजद हर बार दूसरे नंबर पर रह रही थी, जिसके कारण इस बार राजद हाईकमान ने पारु सीट कांग्रेस को दे दिया है.