Biha Election News : बिहार चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी द्वारा वोटकटवा कहने पर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भड़क गए हैं. चिराग ने बीजेपी से पूछा है कि अगर मैं वोटकटवा हूं तो बीजेपी 2014 से गठबंधन में साथ क्यों है?
टीवी चैनल आजतक से बात करते हुए चिराग ने कहा कि बीजेपी से हमारा गठबंधन 2014 से है. अगर हम वोटकटवा हैं, तो बीजेपी हमारे साथ क्यों है? चिराग ने आगे कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार बनते हैं, तो आने वाले वक्त में लोजपा एनडीए से बाहर हो जाएगी.
नीतीश पर लगाया ये आरोप- चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी के जो नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं, वो नीतीश के कहने पर दे रहे हैं. हम इस चुनाव में बीजेपी के साथ हैं, हमने 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है, हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
बताया था पीएम का हनुमान- वहीं चिराग ने कल अपने एक बयान में कहा कि मुझे चुनाव प्रचार में पीएम की तस्वीर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. मैं उनका हनुमान हूं मेरे दिल में उनकी तस्वीर बसती है. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री को उनकी तस्वीर लगाने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने हमेशा उनका अपमान और विरोध किया.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी
Bihar Election: बिहार चुनाव 2025 की तैयारी तेज, अवैध हथियारों से लेकर पोल बायकॉट तक हर मुद्दे पर सख्त निर्देश
लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव