‘जिन्ना प्रेमी को टिकट दिए हो, जनता पूछ रही है ई का किए हो’, Congress Candidate List पर बीजेपी ने साधा निशाना, बढ़ा वबाल

Congress Candidate list : बिहार चुनाव में कांग्रेस के कैंडिडेट लिस्ट पर विवाद शुरू हो गया है जाले सीट पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी को पार्टी ने टिकट दिया है. मस्कूर अहमद उस्मानी जिन्ना के समर्थन को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2020 7:16 AM
an image

Bihar Election 2020 : बिहार चुनाव में कांग्रेस के कैंडिडेट लिस्ट (Candidate list) पर विवाद शुरू हो गया है जाले सीट पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी को पार्टी ने टिकट दिया है. मस्कूर अहमद उस्मानी जिन्ना के समर्थन को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं.

उस्मानी को टिकट देने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘जाले से जिन्ना प्रेमी को टिकट दिए हो, बिहार की जनता पूछ रही है ई का किए हो.’ वहीं उस्मानी के टिकट देने पर पार्टी के भीतर भी विरोध शुरू हो गया है.

पार्टी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्रा के पोते ऋषि मिश्रा ने विरोध दर्ज कराया है. ऋषि ने कहा कि कांग्रेस ऐसे फैसले से बर्बाद हो जाएगी. हाईकमान इसपर तुरंत संज्ञान लें और ऐसे कैंडिडेट को टिकट न दें.

Also Read: Bihar Chunav 2020 में पत्रकार Ravish Kumar के भाई को कांग्रेस ने दिया इस सीट से टिकट, विवादों से रहा है नाता

गौरतलब है कि कल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एनडीए सरकार के खिलाफ ‘का-किये-हो’ अभियान की शुरुआत की. बिहार में चुनावी माहौल के बीच सोशल मीडिया पर ‘बिहार में का बा’ से विपक्ष ने नीतीश सरकार से सवाल किये थें तो इसके जवाब बीजेपी ने ‘बिहार में ई बा’ वीडियो जारी कर दिया था.

अब कांग्रेस ने इसी अंदाज में गाने के जरिए एनडीए सरकार से गंभीर सवाल पूछे हैं. बता दें कि इस सॉन्ग में घर लौट रहे प्रवासियों , कोरोना के बढ़ते मामले पर सरकार से सवाल पूछा है.

कहा कि भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने महागठबंधन के नेताओं से पूछा कि क्या आप लोग मशकूर अहमद उस्मानी को टिकट दिए जाने का समर्थन करते हैं. उन्हों कहा कि क्या शरजील इमाम जैसे लोग अब प्रचार करेंगे.

Posted By : Avinish kumar mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version