बिहार विधान सभा इलेक्शन 2020 : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही मतदाताओं की बारी आ चुकी है. बिहार की गोपालगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी का बोलबाला रहा है. अगर गोपालगंज की विधानसभा सीटों की बात करें तो इसमें 6 सीट आते हैं. इसमें बैकुंठपुर, गोपालगंज, कुछाईकोटे, हथुआ, बरौली और भोरे शामिल हैं. करीब 2,033 वर्ग किलोमीटर की एरिया वाले गोपालगंज की आबादी (साल 2011 के अनुसार) करीब 21 लाख है. गोपालगंज उत्तर बिहार का अंतिम जिला है. यह उत्तर प्रदेश की सीमा के समीप है.
संबंधित खबर
और खबरें