पटना : महागठबंधन सीट बंटवारे को लेकर चहलकदमी तेज हो गयी है. बताया जाता है कि महागठबंधन में राजद ने कांग्रेस को 58 सीटें देने की पेशकश की है. इनमें वाल्मीकि नगर लोकसभा की सीट भी कांग्रेस को दिये जाने की बात कही गयी है.
सोमवार को पूर्व सांसद लवली आनंद के राजद में शामिल होने के बाद भाकपा-माले से दूरियां बढ़ने लगी हैं. माले ने कहा है कि वह 20 सीटों पर तालमेल चाहता है. अगर बात नहीं बनती है तो वह 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों खड़ा करेगा.
महागठबंधन में कांग्रेस को 58 सीटें दिये जाने के बाद शेष 185 सीटों में आरजेडी 150 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है. शेष 35 सीटें दूसरे सहयोगियों (वीआईपी, आरएलएसपी, भाकपा-माले, सीपीआइ और सीपीएम) को दे सकती है.
मालूम हो कि कांग्रेस ने हाल ही में राजधानी पटना आये कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष कहा था कि ‘सम्मानजनक’ साझेदारी होती है, तो हम उनके (आरजेडी) साथ चुनाव लड़ेंगे. साथ ही कहा था कि अगर ‘सम्मानजनक’ साझेदारी नहीं होती है, तो सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस तैयार है.
आरजेडी के आधिकारिक प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के मुताबिक, आरजेडी आलाकमान ने कांग्रेस आलाकमान को बता दिया है कि कांग्रेस को महागठबंधन की तरफ से केवल 58 सीटें दी जायेंगी. इससे अधिक नहीं. हालांकि, कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. राजद करीब 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा.
Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी
Bihar Election: बिहार चुनाव 2025 की तैयारी तेज, अवैध हथियारों से लेकर पोल बायकॉट तक हर मुद्दे पर सख्त निर्देश
लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव