बिहार विधान सभा इलेक्शन 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. तीन चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में किशनगंज जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी मतदान की तिथि का ऐलान हो गया है. बता दें कि किशनगंज जिले के पश्चिम में अररिया जिला, दक्षिण-पश्चिम में पूर्णिया जिला, पूर्व में पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला, और उत्तर में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला और नेपाल से घिरा हुआ है. किशनगंज पूर्णिया के पुराने और महत्वपूर्ण अनुमंडल थे. सोशल वर्कर्स, नेताओं, पत्रकार, व्यापारी, किसान आदि सहित किशनगंज के लोगों के सत्रह वर्षों के लंबे और कठिन संघर्ष के बाद, किशनगंज जिला 14 जनवरी 1990 को अस्तित्व में आया. इस जिले की जनसंख्या(2011 के जनगणना के अनुसार) 1 लाख 69 हजार 948 है.
संबंधित खबर
और खबरें