Bihar Chunav 2020 : बिहार चुनाव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरभंगा के गौराबौराम सीट से जाप के दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. प्रत्याशियों के इस कदम से पार्टी हाईकमान में हड़कंप मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार गौराबौराम सीट से पहले पप्पू यादव की जाप प्रत्याशी विश्वम्भर यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया. इसके बाद इसी सीट से जाप के टिकट पर ही इजहार अहमद ने भी नामांकन दाखिल कर दिया. दोनों उम्मीदवार के नमांकन दाखिल करनू से पार्टी हाईकमान में हड़कंप मची हुई है.
दोनों उम्मीदवारों ने लगाया एकदूसरे पर आरोप– वहीं नामांकन के बाद दोनों उम्मीदवार ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. विश्वम्भर यादव ने पार्टी हाईकमान पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पर फैसला सौंप दिया है. वहीं इजहार अहमद ने पार्टी में लोकप्रियता का हवाला दिया है.
एनसीपी ने की शिकायत– गौराबौराम सीट से दो नामांकन होने पर एनसीपी नेता तमन्ना खान ने शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि इस सीट से जदयू के मदन सहनी उम्मीदवार हैं. मदन सहनी नीतीश कैबिनेट में मंत्री भी हैं.
Posted By : Avinish kumar mishra
Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी
Bihar Election: बिहार चुनाव 2025 की तैयारी तेज, अवैध हथियारों से लेकर पोल बायकॉट तक हर मुद्दे पर सख्त निर्देश
लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव

