Bihar Election 2020: किशनगंज में मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में, जानें वोट डालने के लिए किन कागजों की होगी जरूरत

किशनगंज डीएम आदित्य प्रकाश व एसपी कुमार आशीष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जिला प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने हेतु संकल्पित है़. चारों विधानसभा मतदान केन्द्र पर अर्ध सैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे़.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2020 11:42 AM
feature

किशनगंज डीएम आदित्य प्रकाश व एसपी कुमार आशीष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जिला प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने हेतु संकल्पित है़. चारों विधानसभा मतदान केन्द्र पर अर्ध सैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे़.

कल संध्या चुनाव प्रचार थम चुका है़. किशनगंज जिला के चार विधानसभा में 1668 मतदान केन्द्र पर 1127341 मतदाओं के द्वारा मतदान किया जाना है़. जिसमें पुरुष मतदता 576355, महिला मतदाता 550942 एवं अन्य मतदातओं की संख्या 44 है़.

स्वच्छ, सुरक्षित एवं भयरहित मतदान संपन्न कराने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सीएपीएफ लगाया गया है़. भयरहित मतदान हेतु सीएपीएफ, एसएपी की 54 कंपनी किशनगंज में प्रतिनियुक्त है़ चुनाव संपन्न कराने हेतु मतदान कर्मी 7372 पीसीसीपी 552 माइक्रो ऑब्जर्वर 142 एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट 151 की प्रतिनियुक्ति की गयी है़.

Also Read: Bihar Election: CM नीतीश के ‘अंतिम चुनाव’ वाले बयान पर जदयू ने कहा, इसका आशय राजनीति से संन्यास नहीं

कोई भी मतदाता केवल फोटो वोटर स्लीप के आधार पर अपनी पहचान स्थापित करते हुए मतदान नहीं कर सकेंगे, बल्कि उन्हें फोटो वोटर स्लीप के साथ ईपीाआईसी या अन्य 11 वैकल्पिक दस्तावेज जैसे पेन कोर्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, सर्विस पहचान पत्र, बैंक पासबुक, स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड एवं अन्य सरकारी पहचान पत्र के माध्यम से मतदान कर सकेंगे़.

Posted by: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version