RJD का चुनावी सॉन्ग रिलीज, ‘तेजस्वी तय है’ गाने में नीतीश सरकार को बताया फेल

RJD Chunav geet 2020 : राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर चुनावी सॉन्ग जारी किया है. इस सॉन्ग का थीम 'तेजस्वी तय है' है. राजद के चुनावी सॉन्ग को राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने रिलीज किया

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2020 4:03 PM
an image

RJD Chunav geet 2020 : राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर चुनावी सॉन्ग जारी किया है. इस सॉन्ग का थीम ‘तेजस्वी तय है’ है. राजद के चुनावी सॉन्ग को राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने रिलीज किया.

राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बिहार में बदलाव की बयार बह रही है. जनता इस बार बिहार में बदलाव चाहती है. हमें उम्मीद है कि इस बार बिहार मेंं बदलाव होकर रहेगा. इस मौके पर प्रदेश अधियक्ष जगदानंद सिंह मौजूद रहे.

बता दें कि चुनावी सॉन्ग में बिहार के हालातों को दिखाया गया है. लॉकडाउन के दौरान शहरों से गांव आए लोगों को वीडियो में दिखाया गया है. वहीं सॉन्ग में कहा गया है कि तेजस्वी यादव बिहार में लौट रहे हैं. वहीं इस गाने में में नीतीश सरकार पर हमला बोला गया है.

तेजस्वी करेंगे चुनावी शंखनाद– राजद नेता तेजस्‍वी यादव कल रोसड़ा से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. वो हसनपुर सीट से अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के नामांकन के बाद तेजस्‍वी चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. नामांकन के बाद समस्‍तीपुर के रोसड़ा में रैली होगी.

वहीं बरुराज विधानसभा में अब राजद विधायक नंदकुमार राय व भाजपा के अरुण कुमार सिंह के बीच ही मुकाबला होगा.कई दिनों से सीट को लेकर चल रहा मामला रविवार को सुलझ गया. राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि बरूराज से नंद कुमार राय ही उम्मीदवार होंगे. आलाकमान से हरी झंडी मिल चुकी है. कई दिनों से अब इस बार राजद के टिकट के लिए नंद कुमार राय व उनके भतीजा ई राकेश कुमार के बीच टिकट को लेकर रस्साकशी चल रही थी. जाप से डॉ रंजना भारती को सिंबल मिल चुका है. वहीं भाजपा से टिकट पाने की इच्छा रखने वाले भुवनेश्वर यादव और संजय पासवान निर्दलीय प्रत्याक्षी के रूप में भाग्य आजमायेंगे.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav : कभी करीबी रहे इस बड़े ‘बाहुबली’ नेता ने अब छोड़ा नीतीश का साथ, टिकट नहीं मिलने के कारण की JDU से बगावत

Posted By : Avinish Kumar mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version