पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गयी है. तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 71 सीटों पर, दूसरे चरण में 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव होगा. पहले चरण की जिन 71 सीटों पर चुनाव होनेवाले हैं. उनमें राजद सबसे बड़ी पार्टी है.
पहले चरण में 16 जिलों में भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, सासाराम, कैमूर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई की सीटें हैं. इनमें 25 सीटों पर राजद का कब्जा है. जबकि, दूसरे नंबर पर जदयू है, जिसके 21 विधायक हैं. भाजपा तीसरे नंबर पर है, उसके 14 सीटों पर विधायक हैं. जबकि, कांग्रेस आठ सीटों पर, हम एक, निर्दलीय एक और भाकपा की एक सीट पर कब्जा है.
इस बार के चुनाव में जदयू, भाजपा और हम एक साथ है. इस आधार पर आधी सीटें एनडीए के खाते में है. जदयू, भाजपा और हम मिलाकर 36 सीटों पर उसके विधायक हैं. दूसरी ओर राजद और कांग्रेस मिलाकर 33 सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है. कांग्रेस और राजद की सीटों पर भाजपा व जदयू की नजर है. कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह की चुनाव सीट कहलगांव में भी पहले चरण में ही चुनाव होने हैं.
दूसरे चरण में भी एनडीए भारी, राजद के सबसे अधिक सीटें
दूसरे चरण के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना जिले की 94 सीटों में एनडीए की 48 सीटें हैं. इनमें जदयू की 29 और भाजपा की 19 सीटें शामिल है. राजद की सबसे अधिक 30 सीटें दूसरे चरण में प्रभावित होंगी. कांग्रेस की छह, निर्दलीय दो, सीपीआइ एक और लोजपा के एक विधायक की सीट इस बार दांव पर होगी. चंपारण के इलाके में भाजपा बड़ी पार्टी रही है. जबकि, मिथिलांचल, कोसी और सारण प्रमंडल की सीटारें पर जदयू का दबदबा रहा है. इन्हीं इलाकों में राजद भी बड़ी पार्टी बन कर पिछले चुनाव में उभरी है.
तीसरे चरण में एनडीए की 45 सीटों पर प्रतिष्ठा दावं पर
तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में एनडीएा की 45 सीटों पर प्रतिष्ठा दांव पर होगी. इनमें जदयू 25 सीटों पर काबिज है. भाजपा के 20 सीटों पर विधायक हैं. जबकि, कांग्रेस के 10 औार राजद के 18 सीटों पर कब्जा है. जिन जिलों में चुनाव होना है, उनमें पश्चिचमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर शामिल हैं.
Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी
Bihar Election: बिहार चुनाव 2025 की तैयारी तेज, अवैध हथियारों से लेकर पोल बायकॉट तक हर मुद्दे पर सख्त निर्देश
लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव