Bihar Expressway: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को एक और ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने वाली है. दरअसल, राजधानी पटना से भोजपुर होते हुए सासाराम तक ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है. केंद्रीय वित्त कमेटी की सार्वजनिक निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति (पीपीपीएसी) से मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है. मंजूरी मिलते ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के पहले ही निर्माण के लिए राशि जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. संभावना है कि मार्च महीने में कमेटी इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण की मंजूरी दे देगी. इस फोरलेन को 3900 करोड़ की लागत से तैयार किया जाना है. यह ग्रीनफील्ड फोरलेन 120 किलोमीटर लंबा होगा. इससे 5 जिले के लोगों को काफी फायदा होने वाला है.
संबंधित खबर
और खबरें