Bihar: घर में थी शादी की पार्टी, अपराधियों ने भूमि विवाद में कर दी बाप-बेटे की हत्या

Bihar के छपरा में डबल मर्डर का मामला सामने आ रहा है. भूमि विवाद में पिता और पुत्र की हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के भिठ्ठी शहाबुद्दीन के रहने वाले 75 वर्षीय गिरीश देव दुबे और उनके 30 साल के बेटे शोभाकांत दुबे के रूप में की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2022 4:33 PM
an image

Bihar के छपरा में डबल मर्डर का मामला सामने आ रहा है. भूमि विवाद में पिता और पुत्र की हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के भिठ्ठी शहाबुद्दीन के रहने वाले 75 वर्षीय गिरीश देव दुबे और उनके 30 साल के बेटे शोभाकांत दुबे के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को ही मृतक के बेटे की धूमधाम से शादी हुई थी. आज शादी की रिसेप्शन पार्टी आयोजित किया गया था. मगर हत्या के कारण सारी तैयारियां धरी की धरी रह गयी है. गांव के लोगों ने बताया कि पूरा विवाद खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें एक ही परिवार के कई लोग घायल हुए हैं. जबकि दो लोगों की मौत हो गयी है.

तीन लोग गंभीर रुप से घायल

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो परिवारों में खेत में हल चलाने को लेकर रविवार को विवाद हुआ. इसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर चाकू और धारधार हथियार से हमला कर दिया. इसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. जबकि दो लोगों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही, दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.

लोगों ने किया सड़क जाम

घटना की जानकारी गांव के लोगों को मिलने के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इसके साथ ही, पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि बाद में लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. गांव के लोग आरोपी के परिवार के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मामले के बारे में पुलिस ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. जांच के बाद कारण और स्थिति स्पष्ट होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version