Patna : 422 करोड़ की लागत से यहां बन रहा बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाई ओवर, जानिए कब से होगा शुरू
Patna : राजधानी पटना में डबल डेकर पुल बनाने पर नीतीश सरकार ने 422 करोड़ रुपये खर्च किया है.
By Prashant Tiwari | March 10, 2025 4:18 PM
Patna : बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही इतिहास लिखा जाएगा. दरअसल, प्रदेश का पहला डबल डेकर फ्लाई ओवर का काम पूरा होने के कागार पर है. अब तक इस प्रोजेक्ट का 90 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है. निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह पुल अगले महीने से लोगों के इस्तेमाल के लिए खोल दिया जाएगा. बता दें कि 67 पिलर पर बन रहे पुल में महज 10 पिलर पर ऊपर और नीचे स्पैन चढ़ाना बाकी है. अशोक राजपथ पर स्थित पब्लिक हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट के पास से अंजुमन इस्लामिया हॉल के क्षेत्र में तीव्र गति से निर्माण कार्य जारी है.
422 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा फ्लाई ओवर
बता दें कि इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए राज्य सरकार ने422 करोड़ रुपये खर्च किया है. इस डबल डेकर फ्लाई ओवर के निर्माण से पटना यूनिवर्सिटी जाने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन में सुविधा होगी. इसके अलावा अशोक राजपथ के इलाके में रहने वाले लोगों को गाड़ियों के अनावश्यक शोर से राहत मिलेगी.
फ्लाई ओवर से पटना कॉलेज जाना होगा आसान
डबल डेकर फ्लावर की कुल लंबाई 2.2 किलोमीटर है. जिसमें ऊपर का पॉल 2.2 किलोमीटर लंबा है, जबकि नीचे का पुल 1.7 किलोमीटर लंबा है. फ्लाई ओवर के ऊपर का पुल कारगिल चौक से शुरू हो रहा है और साइंस कॉलेज के पास समाप्त हो रहा है जहां एनआईटी मोड़ है. वहीं नीचे का पुल बीएन कॉलेज से शुरू हो रहा है जो पटना कॉलेज तक जा रहा है और यह 1.7 किलोमीटर लंबा है.
कृष्ण घाट के पास पीएमसीएच से होगी कनेक्टिविटी
इस डबल डेकर फ्लाई ओवर को बीच में पीएमसीएच आने जाने वालों के लिए कृष्ण घाट के पास कनेक्टिविटी दी गई है. इसे पीएमसीएच के मल्टी लेवल पार्किंग से जोड़ने की योजना है. यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है और उम्मीद जताई जा रही है कि मई महीने तक इसकी शुरुआत हो जाएगी.
एप्रोच रोड भी हो गया है फाइनल
कार्यस्थल पर तैनात इंजीनियरों की माने तो एप्रोच रोड भी लगभग फाइनल हो चुका है. उसे सिर्फ इसलिए रोका गया है ताकि बीच में स्पैन चढ़ाने का काम पूरा कर लिया जाए. दोनों तरफ से डबल डेकर पुल का एप्रोच रोड भी तैयार हो चुका है. वहीं कारगिल चौक के तरफ से एप्रोच रोड में 20 मीटर पिचिंग का काम बाकी है.
पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि तीव्र गति से डबल डेकर फ्लाई ओवर का काम चल रहा है और काफी काम पूरा हो गया है. अंजुमन इस्लामिया हॉल के पास मेट्रो निर्माण कार्य के कारण कुछ समय के लिए कार्य प्रभावित हुआ था और कार्य की गति धीमी पड़ी थी जो अब सुचारू रूप से शुरू हो गई है.