Bihar Flood कोसी नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव जारी रहने के कारण कभी बाढ़ तो कहीं कटाव की स्थिति बनी हुई है. कोसी नदी के जलस्तर घटने के कारण तटबंध के अंदर बसे कई गांवों में कटाव का खतरा मंडराने लगा है. बुधवार की शाम कोसी नदी के जलस्तर घटने के कारण सदर प्रखंड के बैरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर 09 में स्थापित बाबा मुंगरारेश्वर महादेव मंदिर देखते ही देखते कोसी के गर्भ में समा गया.
ग्रामीणों के आस्था का केंद्र महादेव मंदिर नदी में विलीन होने के बाद ग्रामीणों में भय की आशंका सताने लगी है. ग्रामीण मुकेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से वर्षो पूर्व इस मंदिर का निर्माण किया गया था. लोग यहां पूजा अर्चना कर मन्नते मांगते थे. लेकिन बुधवार को अचानक कोसी नदी के कटाव में मंदिर विलीन हो गया. कहा कि कटाव की तीव्रता इतनी अधिक है कि अब तक गांव में 15 से अधिक घर नदी में समा चुका है. ग्रामीणों द्वारा प्रखंड प्रशासन को कई बार जानकारी दी गयी बावजूद अब तक कोई समस्या का समाधान नहीं किया गया.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट