जननायक कर्पूरी ठाकुर को मिला ‘भारत रत्न’ सम्मान, राष्ट्रपति भवन के समारोह में CM नीतीश कुमार भी रहे मौजूद

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न अवार्ड दिया गया. राष्ट्रपति भवन में समारोह आयोजित किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 30, 2024 11:20 AM
an image

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को शनिवार को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में शनिवार को समारोह आयोजित किया जा गया है. जिसमें 5 विभूतियों को भारत रत्न दिया गया. बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के बेटे सह जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने अपने दिवंगत पिता को मिले इस सम्मान को प्राप्त किया. कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व दोनों उपमुख्यमंत्री इस समारोह का गवाह बने.

सीएम नीतीश भी समारोह में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को नयी दिल्ली रवाना हो गये थे. वे शनिवार को नयी दिल्ली में पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किये जाने के समारोह में शामिल हुए. इसके बाद शनिवार शाम नयी दिल्ली से पटना लौट आयेंगे. इस समारोह में कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे.

मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित

दरअसल, जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के एक दिन पहले 23 जनवरी, 2024 को उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा की गयी थी. इस घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद कर उनकी सराहना की थी.

बिहार में RJD 12 सीटों पर JDU तो 10 सीटों पर BJP से सीधे टकराएगी, जानिए कहां होगा मुकाबला..

इन 5 विभूतियों को मिलेगा भारत रत्न

शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश के पांच विभूतियों को भारत रत्न से सम्मानित किया. पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न से सम्मानित किया गया. बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर का भारत रत्न सम्मान उनके पुत्र प्राप्त किया. बिहार के लिए शनिवार का दिन बेहद ऐतिहासिक बना है. कर्पूरी ठाकुर की सादगी और समर्पण ही उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाता है.

बिहार के कई नेता बनेंगे गवाह

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने से पहले दिल्ली पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के लिए ये गौरव का क्षण है कि इस सम्मान समारोह में हम लोग गवाह बनने जा रहे हैं. विजय सिन्हा ने पीएम मोदी का आभार जताया. वहीं चिराग पासवान ने कहा कि हम सभी की लंबे समय से मांग रही है और उन्हें भारत रत्न देने के लिए मैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं, यह बिहार के सभी लोगों के लिए गर्व का क्षण है. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उस कार्यक्रम में शामिल होऊंगा जहां यह पुरस्कार दिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version