बिहार को मिला उसका पहला केंद्रीय प्रयोगशाला, मंत्री ने किया उद्घाटन

बिहार : पटना के राजवंशी नगर में पटना भवन अंचल कार्यालय में भवन निर्माण विभाग द्वारा केंद्रीय प्रयोगशाला का अधिष्ठापन किया गया.

By Prashant Tiwari | March 21, 2025 6:23 PM
an image

बिहार : भवन निर्माण विभाग, बिहार द्वारा विभाग में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों से संबंधित निर्माण सामाग्रियों की गुणवत्ता जांच और गुणवत्तापूर्ण अनुश्रवण हेतु केंद्रीय प्रयोगशाला का अधिष्ठापन किया गया है. यह प्रयोगशाला पटना के राजवंशी नगर में पटना भवन अंचल कार्यालय में अधिष्ठापित किया गया है, जिसका आधिकारिक उद्घाटन दिनांक- 21-03-2025 (शुक्रवार) को भवन निर्माण विभाग के मंत्री जयंत राज ने किया. केंद्रीय प्रयोगशाला के निर्माण हेतु 2,75,35,000 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. इस प्रयोगशाला में निर्माण सामाग्रियों की गुणवत्ता जांच के लिए 53 प्रकार के इंस्ट्रूमेंट की उपलब्धता है.

प्रयोगशाला से होगी पैसों की बचत : सचिव भवन निर्माण

इस मौके पर भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि केंद्रीय प्रयोगशाला के निर्माण होने से विभाग को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. सामाग्रियों की ससमय गुणवत्ता जांच हो सकेगी. विभाग के पास अपना केंद्रीय प्रयोगशाला रहने से गुणवत्ता सुनिश्चित होने के साथ-साथ समय एवं पैसे की भी बचत होगी. निर्माण परियोजनाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और दीर्घायु सुनिश्चित हो सकेगी. इससे पूर्व निर्माण कार्यों से संबंधित सामाग्रियों की विभिन्न तरह की जांच सरकारी अभियंत्रण संस्थानों (आईआईटी, एनआईटी, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय आदि) में की जाती थी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन चीजों की होगी जांच 

विभाग के केंद्रीय प्रयोगशाला में ईंट, बालू, टाइल्स, गिट्टी, सरिया इत्यादि की तकनीकी जांच की जा सकेगी. इसके जरिए एनडीटी (गैर-विनाशकारी परीक्षण) परीक्षण किया जा सकेगा और इसके तहत रिबाउंड हैमर टेस्ट,  यूपीवी (अल्ट्रासोनिक पल्स वेलोसिटी टेस्ट) जैसे परीक्षण किए जा सकेंगे. निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पूर्व किए जाने वाले सर्वे कार्य भी अब विभाग के द्वारा किया जा सकेगा. साथ ही, विभागीय केंद्रीय प्रयोगशाला में मिट्टी से संबंधित तकनीकी जांच भी की जा सकेगी. 

इसे भी पढ़ें : बिहार STF ने 20 हजार के इनामी को बगहा से किया गिरफ्तार, लुट कांड में चल रहा था फरार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version