सीतामढ़ी. पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि जानकी जन्म स्थली पावन पुण्य धरा है. श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या की तरह ही मां जानकी का भव्य मंदिर निर्माण कराया जायेगा.
उड़ान यात्रा के तहत अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि श्रम से संसाधन और संसाधन के बूते यहां का विकास कराया जायेगा.
उक्त बातें उन्होंने सीतामढ़ी संस्कृति मंच के तत्वावधान में जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम स्थित सीता प्रेक्षागृह में रविवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में कहीं.
अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच हवाई सेवा शुरू होने के बाद मिथिला इलाके में पर्यटकों की आवाजाही कई गुना बढ़ जाने की उम्मीद की जा रही है.
मालूम हो कि नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद बिहार में पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढोतरी दर्ज की गयी है.
पर्यटन स्थलों का विकास भी तेजी से हुआ है. मगध के इलाके में यह विकास अधिक दिखता है, लेकिन अब मिथिला के इलाके में भी काम तेजी से हो रहा है.
बिहार आनेवाले पर्यटकों को बोधगया और राजगीर के अलावा अन्य शहरों की ओर लाने के प्रयास जारी है.
इधर रामायण सर्किट पर काम तेजी से हो रहा है. मंत्री पद संभालने के बाद जीवेश मिश्र लगातार विभागीय कामों की समीक्षा कर रहे हैं और निर्णय ले रहे हैं.
Posted by Ashish Jha
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट