अयोध्या आनेवाले पर्यटकों को सीतामढ़ी लाने के प्रयास में बिहार सरकार, शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

बिहार आनेवाले पर्यटकों को बोधगया और राजगीर के अलावा अन्य शहरों की ओर लाने के प्रयास जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2021 6:57 AM
feature

सीतामढ़ी. पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि जानकी जन्म स्थली पावन पुण्य धरा है. श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या की तरह ही मां जानकी का भव्य मंदिर निर्माण कराया जायेगा.

उड़ान यात्रा के तहत अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि श्रम से संसाधन और संसाधन के बूते यहां का विकास कराया जायेगा.

उक्त बातें उन्होंने सीतामढ़ी संस्कृति मंच के तत्वावधान में जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम स्थित सीता प्रेक्षागृह में रविवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में कहीं.

अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच हवाई सेवा शुरू होने के बाद मिथिला इलाके में पर्यटकों की आवाजाही कई गुना बढ़ जाने की उम्मीद की जा रही है.

मालूम हो कि नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद बिहार में पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढोतरी दर्ज की गयी है.

पर्यटन स्थलों का विकास भी तेजी से हुआ है. मगध के इलाके में यह विकास अधिक दिखता है, लेकिन अब मिथिला के इलाके में भी काम तेजी से हो रहा है.

बिहार आनेवाले पर्यटकों को बोधगया और राजगीर के अलावा अन्य शहरों की ओर लाने के प्रयास जारी है.

इधर रामायण सर्किट पर काम तेजी से हो रहा है. मंत्री पद संभालने के बाद जीवेश मिश्र लगातार विभागीय कामों की समीक्षा कर रहे हैं और निर्णय ले रहे हैं.

Posted by Ashish Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version