Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के औरंगाबाज जिले के कई हिस्सों में अगले दो से तीन घंटे के दौरान भारी बारिश होने की आंशका जताई है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि बारिश के दौरान कई जगहों पर ठनका भी गिरेगा और करीब 60 से 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
अलर्ट मोड पर आपदा प्रबंधन विभाग
मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा है. नोटिस जारी करके खेतों में काम कर रहे किसानों, खुले में रहने वाले मजदूेरों और बिजली के खंभों के आसपास मौजूद लोगों को विशेष सतर्कता बरतने का सख्त निर्देश दिया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 18, 2025
इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने रोहतास, शेखपुरा, जमुई, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, नवादा, लखीसराय और गया जिले के लिए ऑरंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में बताया है कि इन जिलों में बारिश होने के दौरान कई जगहों पर ठनका भी गिरेगा और 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
उत्तर-पश्चिम बिहार में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी का अनुमान
पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और सारण जैसे जिलों में आज दोपहर से मौसम का अचानक पलटना तय माना जा रहा है. इन इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं. इसके साथ ही वज्रपात और तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
मध्य और दक्षिण बिहार भी अलर्ट पर
पटना, नालंदा, नवादा, गया, जहानाबाद जैसे मध्य व दक्षिणी जिलों में भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है.
बीते 24 घंटे तीन जिलों में झमाझम बारिश, दो में गर्मी का कहर
शनिवार को औरंगाबाद में तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने लोगों को परेशान किया. बांका और लखीसराय में भी झमाझम बारिश दर्ज की गई. वहीं, दूसरी ओर गया और रोहतास में लू जैसा मौसम बना रहा. गया में तापमान 41.9 डिग्री और रोहतास में 41 डिग्री दर्ज किया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चार दिनों तक जारी रह सकता है खतरा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर और पूर्वी बिहार में बने चक्रवातीय सिस्टम के कारण अगले चार दिनों तक पूरे राज्य में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति बनी रह सकती है. लोगों को बिना वजह घरों से बाहर न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें: बिहार: भागलपुर में बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क! चिराग पासवान ने पीएम मोदी को लिखा लेटर
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट