बिहार ऑनर किलिंग: मां-बाप ने ही बेटी की हत्या कर नदी किनारे फेंका शव, पकड़ी गयी मां तो बतायी ये कहानी

Bihar Honor Killing: बिहार के पश्चिमी चंपारण के लैरिया में सिकरहना नदी के किनारे से बीते सोमवार को बरामद की गयी 17 वर्षीय किशोरी के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. किशोरी की हत्या कर लाश को नदी में फेंका गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2023 7:27 AM
feature

Bihar Honor Killing: बिहार के पश्चिमी चंपारण के लैरिया में सिकरहना नदी के किनारे से बीते सोमवार को बरामद की गयी 17 वर्षीय किशोरी के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. किशोरी की हत्या कर लाश को नदी में फेंका गया था. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने इस ऑनर किलिंग का मामला बताया है. फिलहाल पुलिस ने बेटी की हत्या कर लाश को फेंकने के आरोप में मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पिता फरार बताया जा रहा है. कई अन्य के भी इस हत्या में शामिल होने का पुलिस को अंदेशा है. गिरफ्तार मां ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही हत्या की थी.

मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि लावारिस हालत में बरामद शव की शिनाख्त नगर पंचायत के वार्ड चार निवासी मनोज महतो की 17 वर्षीय पुत्री कविता के रूप में हुई है. हालांकि जिस दिन शव बरामद हुआ, उस दिन पहचान नहीं हो पायी. बाद में शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया. इधर, जांच के दौरान पता चला कि शव मनोज की बेटी कविता का है. तफ्तीश में यह ऑनर किलिंग का मामला निकला. मामले में कविता की मां लक्ष्मीणा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है.

Also Read: बिहार: नीतीश कुमार 2016 से अब तक जहरीली शराब से मरने वालों को देंगे मुआवजा, सीएम फंड से मिलेगी मदद,जानें डिटेल

बता दें कि कविता की हत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़ा जा रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इसी को लेकर उसकी हत्या उसके माता-पिता ने अन्य करीबियों से मिलकर कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसे नदी में फेंक दिया. हालांकि, पुलिस अभी प्रेम प्रसंग के मामले के पर्दा नहीं उठा रही है. पुलिस का कहना है कि सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ही रहस्य से पर्दा उठ सकेगा. फिलहाल खुद की बेटी की हत्या करने के खुलासे के बाद मामला चर्चा में है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version